Sometimes 25Cr lottery can make you cry The Anokha Show E36
MP3•Episode home
Manage episode 347852176 series 3059427
Content provided by Anokha Ankit. All podcast content including episodes, graphics, and podcast descriptions are uploaded and provided directly by Anokha Ankit or their podcast platform partner. If you believe someone is using your copyrighted work without your permission, you can follow the process outlined here https://podcastplayer.com/legal.
#lottery #india #Kerala #Anup #25crore #trending #news #fact #youtube केरल के अनूप बी ने जब इस साल सितंबर में 25 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती थी तो उनकी ख़ुशियों का ठिकाना नहीं था. लेकिन ये जीत अब उनके लिए मुसीबत बन गई है. 32 साल के अनूप को लगा कि लॉटरी जीतते ही ज़िंदगी बदल जाएगी. लेकिन उनकी ज़िंदगी में फ़िलहाल जो बदलाव आया है, उसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी. लॉटरी जीतते ही अनूप रातोंरात मशहूर हो गए. अब घर से निकलते ही उन्हें हर कोई पहचान जाता है. लेकिन सबसे ज़्यादा दिक़्क़त पैसे मांगने वालों से है. हर कोई उनसे पैसे की उम्मीद कर रहा है. इस वजह से उनके कई दोस्त और रिश्तेदार भी उनसे नाराज़ हैं. ऑटो चलाने के बाद अब शेफ़ का काम करने वाले अनूप कहते हैं, ''मेरे कई क़रीबी लोगों ने हमसे बातचीत करना बंद कर दिया है.'' 25 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतते ही अनूप राष्ट्रीय मीडिया में छा गए. लेकिन इसके साथ ही उनकी मुसीबत शुरू हो गई. उनके पास हर रोज़ पैसे मांगने वालों की भीड़ लगने लगी. परेशान होकर उन्होंने एक वीडियो जारी किया. वायरल वीडियो में अनूप ये कहते हुए देखे जा रहे हैं कि 'उन्हें और उनके परिवार को पैसों के लिए परेशान न किया जाए. इसके साथ ही वो ये भी कह रहे हैं कि काश उन्होंने ये लॉटरी ना जीती होती.' होम लोन चुकाने से लेकर बेटे की शादी के लिए पैसों की मांग 'घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है' कुछ अफ़वाहों ने इस दंपति का चैन छीन लिया है. अनूप कहते हैं, ''कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया था कि मैंने कोई लॉटरी नहीं जीती है. मैं झूठ बोल रहा हूं.'' तमाम अख़बारों, न्यूज़ चैनलों और वेबसाइटों में नाम और तस्वीर छपने से अनूप का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बाहर निकलते ही लोग उन्हें पहचान लेते हैं और फिर पैसे मांगने वालों की भीड़ लगने लगती है. सिर्फ़ अनूप का अनुभव ही ऐसा नहीं है. अनूप की मुलाक़ात एक स्थानीय टीवी चैनल के गेम शो में 59 वर्षीय जयपालन से हुई थी. जयपालन ने एक करोड़ 20 लाख रुपये की लॉटरी जीती थी और उनका भी नाम इसी तरह मीडिया में छा गया था. अब क्या सोच रहे हैं अनूप अनूप कहते हैं, ''लोग सोचते हैं कि लॉटरी जीतने से मेरी सारी परेशानियां ख़त्म हो गई हैं. लेकिन अभी भी सारी चीज़ें तय नहीं हैं. मुझे पता नहीं है कि टैक्स वगैरह कट कर मुझे कितने पैसे मिलेंगे.'' राज्य सरकार 30 फ़ीसदी टैक्स काट कर बाकी पैसे अनूप को देगी. इसके बाद लॉटरी एजेंट का कमीशन कटेगा. लॉटरी जीतने वालों को केंद्र सरकार को सरचार्ज और सेस भी देना होगा. अनूप की लॉटरी जीतने की ख़बर फैलने के बाद राज्य सरकार ने उनके लिए एक दिन का फ़ाइनेंशियल मैनेजमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया ताकि वह अपने पैसे का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकें. फ़िलहाल अनूप लॉटरी के पैसे कहीं लगाने का फ़ैसला करने से पहले कुछ साल इंतज़ार करेंगे.
…
continue reading
61 episodes